मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए भीषण ब्लास्ट की घटना के बाद अब श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में जोरदार धमाका हुआ। अभी तक हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है जबकि दर्जनों लोग गंभीर घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी मुताबिक धमाका इतना भीषण था कि पुलिस स्टेशन का एक बड़ा हिस्सा मलबे में बदल गया। धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पूरे दक्षिण श्रीनगर में धमाके की गूंज सुनाई दी और मौके से आग की लपटें उठती देखी गईं। एंबुलेंस और दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।


