मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): जालंधर पुलिस ने गुरु नानक मिशन चौक स्थित NOTORIOUS कल्ब में ईस्टवुड विलेज के मालिकों के बेटों के साथ हुई मारपीट के मामले में कारोबारी टैबी भाटिया, बंटी चावला सहित 4 पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों में से किसी की भी गिरफ़्तारी अभी तक नहीं हुई है। जानकारी मुताबिक बाईट कुछ दिन पहले NOTORIOUS कल्ब में रात क़रीब 2:30 बजे आरोपियों ने ईस्ट वुड विलेज के मालिकों के साथ मारपीट की और सिर पर कांच की बोतलें भी मारी थी।
इस सारी घटना की CCTV भी सामने आई थी जिसमे आरोपी मारपीट करते हुए दिखाई दिए। अब इस मामले में सख्त एक्शन लेते हुए थाना नंबर चार की पुलिस ने चार आरोपियों टैबी भाटिया, सैहबी भाटिया, बंटी चावला और एक अन्य युवक के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।