मीडिया सवेरा न्यूज़: जालंधर के आदमपुर में आज सुबह सुबह देहात पुलिस और गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के गुर्गे के बीच मुठभेड़ हो गई। सोमवार को देर रात पुलिस पार्टी को गुप्त सूचना मिली कि परमजीत सिंह पम्मा निवासी गांव बिंजो (होशियारपुर) की जालंधर के आदमपुर के पास मूवमेंट देखी गई है।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए आदमपुर के गांव कालरा मोड़ के पास नाकाबंदी के लिए बैरिकेडिंग की थी। गैंगस्टर ने दूर से ही पुलिस पार्टी को देख लिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और पुलिस को देखते हुए आरोपी ने सामने से फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर परमजीत सिंह पम्मा पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती करवाया गया। पम्पा के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में करीब 19 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। जिसमें नशा तस्करी, हथियार तस्करी, गाड़ियां चोरी, लूट सहित अन्य मामले शामिल हैं। जल्द उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी कि उक्त आरोपी इस एरिया में किसलिए आया था।