मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अमृतसर बस स्टैंड के पास हिन्दू मंदिर, जिला कोर्ट परिसर और खालसा कॉलेज की दीवारों पर “खालिस्तान जिंदाबाद” के नारे लिखने का दावा किया है। आतंकी पन्नू ने यहां “SFJ रेफरेंडम जिंदाबाद – भगवंत मान मुर्दाबाद” जैसे भड़काऊ नारे लिखवाए हैं।
SFJ द्वारा जारी एक एडिटेड वीडियो में यह नारे साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। संगठन ने मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब में तिरंगा फहराने की योजना का विरोध करते हुए कहा कि यह कदम भूमि अधिग्रहण (लैंड पूलिंग) को बढ़ावा देने की साजिश है। इसके अलावा उसने सीएम भगवंत मान को फरीदकोट में मारने की धमकी तक दी है।