मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): अमृतसर में हमलावरों ने दिनदहाड़े 28 वर्षीय गैंगस्टर जुगराज सिंह उर्फ तोता की गोली मारकर हत्या कर दी। पता चला है कि मृतक जगरूप सिंह उर्फ रूप का भाई है जिसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी भूमिका निभाई थी।
घटना थाना मेहता के अंतर्गत गांव चन्ननके में हुई। वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई। आरोपियों के चेहरे नकाब से ढके हुए थे।

जुगराज सिंह ने बाइक छोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन गैंगस्टरों ने उसे घेर लिया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दीl हमलावर भी बाइक पर ही आए थे
पुलिस के मुताबिक जुगराज सिंह भी एक गैंगस्टर ही था। सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर सभी एंगल से जांच की जा रही है।
इस वारदात की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है। हत्या का कारण जग्गू भगवानपुरिया का साथ देना बताया है। आगे इसमें चेतावनी भी लिखी है, ‘जो भौंक रहे हैं, वे भी तैयार रहें। हमारा ध्यान सभी पर है।