मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): पंजाब के मोहाली से बड़ी खबर सामने आई है। आज सुबह 4:50 बजे के करीब बदमाशों ने फेज-2 इलाके में जिम मालिक विक्की पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जख्मी हालत में विक्की को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने चंडीगढ़ रेफर कर दिया ।
विक्की जिम के बाहर अपनी बलेनो कार में लेटा हुआ था, तभी बाइक पर आए बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दीं। जिम मालिक की टांगों में गोलियां लगी हैं।जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने चंडीगढ़ के कजहेड़ी के एक होटल में भी फायरिंग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी है, जिसमे हमलावर बाइक पर भागते हुए दिखाई दे रहे है।