मीडिया सवेरा न्यूज़ : लुधियाना वेस्ट उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है।
यह सीट विधायक गुरप्रीत गोगी (57) की गोली लगने से हुई मौत के बाद खाली हुई थी। हालांकि अभी तक निर्वाचन आयोग ने चुनाव का ऐलान नहीं किया है। लेकिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने सीट खाली घोषित करने का ऐलान कर दिया था।