मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): पंजाब के अमृतसर में बदमाशों ने दवाइयां वाला बाजार छेहर्टा इलाके में पैरोल पर बाहर आए हत्याकांड के दोषी की गोलियां मरकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान धर्मजीत सिंह उर्फ धर्मा के तौर पर हुई है जोकि 2012 के चर्चित ASI रविंदर पाल हत्याकांड का दोषी था। धर्मा रात तकरीबन 12 बजे घर के बाहर कार पार्क कर रहा था। इसी दौरान हमलावर बाइक पर आए और फायरिंग शुरू कर दी। मृतक 12 सितंबर को 14 दिन की पैरोल पर बाहर आया था।
सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद माले की जाँच शुरू की। हत्या की जिम्मेदारी जग्गू भगवानपुरिया गैंग सोशल मीडिया में डाली एक पोस्ट के माध्यम से ली है। पोस्ट में लिखा है- आज 25/9/25 को जो अमृतसर में हमने कत्ल कांड किया है, उस धर्मा की हत्या हुई है जो पैरोल पर था। उसकी जिम्मेदारी हम हैरी चाट्ठा, केशव शिवाला, अमृत दालम और सिकंदर कनाडा लेते हैं। यह हमारे एंटी-ग्रुप बंबीहा के आदमी हैं और डोनी लहंदे का खास था।
यह कत्ल कर संदेश दिया है कि जो हमारे एंटी (विरोधी) को जेल के अंदर या बाहर करेगा, उसकी सजा मौत होगी। इन्होंने हमारी मां और छोटे भाई के कत्ल करने वाले शूटरों को पनाह दी थी और उनकी मदद कर रहे थे।