मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): पंजाब के लुधियाना से इस वक्त की बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां भारत नगर इलाके में हौजरी कारोबारी की कोठी में भीषण आग लग गई। घटना के वक्त परिवार के 6 लोग अंदर मौजूद थे। पता चलते ही इलाके के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया और सभी लोगों को कोठी से बहार निकाला लिया, लेकिन दादी-पोता 2 लोग अंदर फंसे रह गए, जिनकी धुएं में दम घुटने से मौत हो गई।
मृतकों की पहचान 77 वर्षीय सुधा चोपड़ा और 18 वर्षीय गर्व चोपड़ा के रूप में हुई है। आग इतनी भयानक थी कि उसने साथ वाली कोठी को भी चपेट में ले लिया। इसे देख लोगों ने शोर मचाया और दोनों कोठियों में रह रहे लोगों को बाहर निकाला गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची थीं। आग की वजह से इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा।