जालंधर के लम्मा पिंड चौक के नजदीक रबर फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण है कि ऊंची-ऊंची लपटें और काले धुएं का गुब्बार दूर-दूर तक देखा गया। गोदाम में पुराने टायर और ट्यूब रखे जाते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि 9 बजे के करीब उन्होंने धुआं उठाता हुआ देखा।
रबर जलने के तेज बदबू आ रही थी। देखते ही देखते आग की ऊंची लपटें उठने लगी। सुचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है। आग बुझाने में अभी और समय लग सकता है।


