A man fired at his wife and mother-in-law in Jalandhar
जालंधर के कस्बा करतारपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां दामाद ने गुस्से में अपनी सास के सिर में मारी दी। इस दौरान आरोपी ने अपनी पत्नी पर भी फायरिंग की लेकिस वो बच गई । जानकारी मुताबिक ज्योति वासी गांव ब्रह्मपुर की शादी कपूरथला के गांव औजला के सुखचैन सिंह से हुई थी। पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। पति द्वारा की गई मारपीट से ज्योति जख्मी हालत में सिविल अस्पताल करतारपुर में दाखिल थी।

सोमवार शाम उसकी मां कुलविंदर कौर उसके साथ मौजूद थी, इतने में उसका पति सुखचैन सिंह अस्पताल पहुंचा और अपनी पिस्तौल से अचानक फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली कुलविंदर कौर के सिर के आर-पार हो गई। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे जालंधर रेफर कर दिया गया। सुचना मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी सुखचैन सिंह मौके से फरार हो गया, पुलिस का दवा जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।