जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। सेंट्रल हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा को गैंगस्टरों के नाम पर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। जानकारी मुताबिक धमकी देने वाला कॉल विदेशी नंबर से आया। पहले 8 तारीख को कॉल आया था, लेकिन विधायक ने उसे नजरअंदाज कर दिया।

इसके बाद अगले दिन दोबारा धमकी भरा कॉल आया, जिसमें पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। विधायक ने इस पूरे मामले की शिकायत जालंधर पुलिस कमिश्नर को दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


