जालंधर-फगवाड़ा हाइवे स्थित Mariton Hotel में 24 वर्षीय की युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस टीम ने युवती के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
24 साल की युवती ने बताया कि आरोपी शादी का झांसा देकर उसे देर रात करीब ढाई बजे Mariton Hotel में ले गया। रूम में 2 और युवक भी मौजूद थे। धोखे से नशीला पदार्थ देकर उसका बलात्कार किया। मामले में थाना रामामंडी पुलिस ने 3 युवकों के खिलाफ रेप का कार दर्ज किया है। इन 3 आरोपियों में से एक की पहचान लाली के रूप में हुई है जबकि 2 अन्यों की पहचान अभी बाकी है।


