Ludhiana News: पंजाब के लुधियाना में मोबाइल का चार्जर फटने से कमरे में आग गई। हादसे में महिला बुरी तरह झुलस गई। गंभीर रूप से झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला ने दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान मनप्रीत कौर उर्फ रिप्पी निवासी गांव अलीगढ़, जगराओं के रूप में हुई।
जानकारी मुताबिक महिला अपने कमरे में गहरी नींद में सो रही थी। सोने से पहले उसने अपने बेड के पास ही मोबाइल चार्जिंग लगाकर छोड़ दिया था। इसी दौरान मोबाइल चार्जर फट गया और कमरे में आग लग गई।