मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): अमृतसर पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से कुल 5 पिस्टल बरामद किए हैं। डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर की टीम ने एक इंटेलिजेंस आधारित ऑपरेशन के तहत इस क्रॉस-बॉर्डर आर्म्स स्मगलिंग मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है और इसमें शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया है।
आरोपी ने भारत-पाक सीमा के पास से हथियारों की यह खेप उठाई थी और इन्हें आगे आपराधिक तत्वों को सौंपने के लिए रवाना हुआ था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे धर दबोचा। आरोपी पाकिस्तान में बैठे तस्कर के निर्देशों पर काम कर रहा था। बरामद हथियार अपराधियों और गैंगस्टरों को सौंपे जाने थे। इस पूरे मामले में एसएसओसी (SSOC), अमृतसर में एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आगे की जाँच जारी है।