Jalandhar News: भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद जालंधर सेंट्रल से आप विधायक रमन अरोड़ा के फरार चल रहे समधी राजकुमार मदान को फिलहाल पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 5 अगस्त 2025 को होगी। हाईकोर्ट ने विजिलेंस ब्यूरो को अगली सुनवाई से पहले अदालत में अपना पक्ष रखने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक, राजकुमार मदान पर ब्लैकमेलिंग और भ्रष्टाचार की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है और वह अभी फरार है। वहीं, विधायक रमन अरोड़ा पहले से जेल में बंद हैं।