मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): हरिद्वार में एक दुखद घटना हुई। मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के कारण भगदड़ मच गई जिसमें 7 लोगों की जान चली गई। कई लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार पैदल मार्ग पर बिजली का तार टूट कर गिरने से श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई।इस घटना के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। फिलहाल मंदिर परिसर को श्रद्धालुओं से खाली कर लिया गया है। प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। स्थिति नियंत्रण में है।