Amritsar News: पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई है। जंडियाला गुरु इलाके में आज सुबह अमृतसर कोर्ट जा रहे वकील पर 3 अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। वकील गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की पहचान लखविंदर सिंह के रूप में हुई है।
घायल वकील के भाई ने बताया कि आज सुबह लखविंदर जल्दी घर से निकले थे। लेकिन रास्ते में ही तीन युवकों ने उन्हें घेर फायरिंग की। उनकी बाजू पर तीन गोलियां लगी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही जंडियाला पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में न तो कोई पुरानी रंजिश सामने आई है और न ही फिरौती से जुड़ा कोई मामला सामने आया है।