मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर सामने आई है। न्यू करतार नगर इलाके में 7 महीने की बच्ची अपने घर से लापता हो गई। जानकारी मुताबिक बच्ची को अज्ञात व्यक्ति घर से उठा कर ले गया। घटना बीती रात 12 बजे के बाद की बताई जा रही है। बच्ची अपनी मां के साथ बेड पर सो रही थी।
सुबह करीब साढ़े 3 बजे जब मां मीत कौर की आंख खुली तो उसने देखा बेटी दिव्यांशी बेड पर नहीं थी। उसने तुरंत शोर मचाया और बाकी पारिवारिक सदस्यों को इक्ट्ठा किया। परिवार के सभी सदस्यों ने बच्ची को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में 3 लोग कुछ बाल्टियां लेकर जाते नजर आए हैं।
जानकारी देते हुए बच्ची के पिता गुरप्रीत ने बताया कि वह अपने रात को किसी काम से बहार थे। रात 12 बजे तक उसकी पत्नी मीत के साथ फोन पर बातचीत हुई। रात 12 बजे के बाद मीत अपनी तीनों बेटियों के साथ कमरे में सो गई। सुबह करीब 4 बजे मीत का फोन आया और उसने बताया कि दिव्यांशी (रुही) गायब है। कमरे का दरवाजा भी खुला था और कमरे की लाइट भी जल रही थी।
अभी तक कुछ भी चल नहीं पाया है कि बच्ची कैसे लापता हुई। इस केस में थाना माडल टाउन की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस सेफ सिटी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। परिवार कह रहा कि कोई जानवर ना बच्ची को उठाकर ले गया हो। फिलहाल पुलिस सारे मामले की गहनता से जांच कर रही है।