अबोहर के मशहूर टेलर और भगत सिंह चौक पर स्थित न्यू वियर वैल शोरूम के संचालक संजय वर्मा पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चला दी। वारदात शोरूम के बाहर ही हुई। संजय वर्मा को उस समय गोली मारी गई जब वे अपनी कार से उतर रहे थे। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
संजय वर्मा को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। वही घटना के बाद दुकानदारों में आक्रोश पाया जा रहा है। जिसके चलते उन्होंने अपनी दुकाने बंद कर दी है।