मीडिया सवेरा न्यूज़: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। बीते कुछ दिन पहले जालंधर के बाबू लाभ सिंह नगर के साथ लगते बाबा काहन दास नगर में टीनू नाम के युवक की शरेआम गोलियां मारकर हत्या करने वाले आरोपियों का जालंधर पुलिस ने मोहाली में एनकाउंटर कर दिया है।
जानकारी मुताबिक जालंधर पुलिस को सूचना मिली थी कि टीनू की हत्या करने वाले आरोपी आकाश और गौरव कपिला मोहाली में छुपे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस टीमें मोहाली पहुंची और चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को घेर लिया।
पुलिस को देखते ही आरोपियों ने भागने की कोशिश से पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस को भी मजबूरन फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी आकाश और गौरव बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।