Media Savera News: पंजाब के अमृतसर से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। खन्ना से अमृतसर में नशीले पदार्थों का निपटारा करने पहुंचे पंजाब पुलिस के SP तरुण रतन और डीएसपी सुख अमृतपाल सिंह आग की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों अधिकारी बुरी तरह से झुलस गए।
जानकारी मुताबिक खन्ना पेपर मिल में दोनों अधिकारी नशे की खेप को बॉयलर में डाल कर जलाने लगे थे। तभी अचानक आग की लपटें इन अधिकारियों पर आ गिरी, जिससे उनके कपड़ों में आग लग गई। देखते ही देखते दोनों ही अधिकारी बुरी तरह से झुलस गए।
आसपास मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने तुरंत आग बुझाई जिसके बाद तुरंत ही दोनों पुलिस अधिकारियों को अमृतसर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी तरुण रतन का शरीर 40 प्रतिशत और डीएसपी सुख अमृतपाल 25 फीसदी शरीर आग से झुलस गया है।