सैनी परिवार के मिलनसार व्यवहार और जनसहयोग की भावना को बहुत पसंद करते हैं वार्डवासी
मीडिया सवेरा जालंधर- नगर निगम चुनावों का बिगुल बज चुका है और हर वार्ड के लोगों को वार्ड के विकास का हित चाहने वाले पार्षद का इंतजार है। हालांकि वार्ड 73 के लोगों का इंतजार खत्म हो गया है और उनका कहना है कि रत्नेश सैनी की पत्नी रिंपी सैनी में वार्ड का पार्षद बनने के सभी गुण हैं। दरअसल सैनी परिवार के हैनरी परिवार से बड़े अच्छे संबंध हैं और जब भी विकास कार्य करवाने होंगे विधायक बावा हैनरी के सहयोग से वो विकास कार्य चंद मिनटों में सैनी परिवार मंजूर करवा लेगा जिसका लाभ वार्डवाासियों को होगा।
वार्डवासी चाहते हैं कि जल्द से जल्द रिंपी सैनी अपना नामांकन दाखिल करें और फिर उनकी जीत का जिम्मा वार्डवासी खुद उठा लेंगे। दरअसल सैनी परिवार कई सालों से वार्ड की सेवा में जुटा हुआ है और वार्ड का हर व्यक्ति सैनी परिवार के मिलनसार व्यक्तित्व, जनसहयोग की भावना का कायल है इसलिए वार्डवासी चाहते हैं कि रिंपी सैनी निगम चुनाव जीतें ताकि वार्ड तरक्की की राह पर चलते हुए शहर का नंबर 1 वार्ड बन सके।
दरअसल मृदुभाषी रिंपी सैनी की महिला वोटरों में अच्छी पकड़ है और उनके पति रत्नेश युवा कांग्रेस नेता होने के कारण युवा वोटरों में काफी लोकप्रिय हैं। इसलिए हर उम्र का वोटर सैनी परिवार को करीब से जानता है इसलिए यहां रिंपी सैनी की दावेदारी काफी मजबूत दिख रही है। कई वार्डवासियों ने बताया कि चुनाव तो एक तरफ जब भी उन्होंने किसी काम के लिए रत्नेश सैनी व उनकी पत्नी रिंपी सैनी को अप्रोच किया है तो उस काम को सैनी परिवार ने निजी काम समझते हुए पूर्ण करवाया है। यानि रिंपी सैनी में अच्छे पार्षद का हर गुण है।