Media Savera | Jalandhar News
Jalandhar News: पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर सामने आयी है। यहां बशीरपुरा इलाके में अज्ञात कारणों के चलते व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। मृतक की पहचान रामब्रमण उर्फ राजू के रूप में हुई है। उक्त व्यक्ति कंस्ट्रक्शन साइट पर चौकीदार की नौकरी करता था।
इलाके के लोगों ने घटना की सुचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। हत्या किसने और क्यों की इसके बारे में पता लगाने के लिए पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।