पाकिस्तान की हुंजा वैली में
लोग 120 साल से लेकर 150 साल तक जिंदा रह सकते हैं
आखिर पाकिस्तान की इस घाटी
के लोग इतने सालों तक कैसे जिंदा रहते हैं यह अभी रहस्य है।
यहां पर न तो लोग कभी बीमार
होते हैं और न ही उन्हें कैंसर जैसी घातक बीमारियां होती हैं।
हुंजा समुदाय की महिलाएं 60
से 90 वर्ष की आयु तक गर्भधारण कर सकती हैं।
यह लोग अपने खाने-पीने में
कच्चे फल और सब्जियों को प्रमुखता देते हैं। यह लोग मीट कम खाते हैं
साल 1930 में हाॅलीवुड फिल्म
लॉस्ट होराइजन रिलीज हुई थी जिसमें हुंजा समुदाय का जिक्र था
लोगों का मानना है कि हुंजा वैली
के आसपास आज भी परियां रहती हैं और यह स्थानीय लोगों की बाहरी खतरों से रक्षा करती हैं।