मीडिया सवेरा | जालंधर
आज सुबह से ही जालंधर वेस्ट की राजनीति एक बार फिर से चर्चा में बनी हुई है। इस चर्चा के पीछे का कारण है विधायक Sheetal Angural का अपने विधायक पद दिए इस्तीफे को वापिस लेना। लोकसभा चुनाव के ठीक एक दिन बाद शीतल अंगुराल द्वारा विधायक पद से दिए हुए इस्तीफे को वापिस लेने का फैसला लोगों के मन में कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है। राजनीति से जुड़े हुए लोग भी अंगुराल के इस फैसले पर कई पॉसिटिव और नेगिटिव मायने निकाल रहे है। हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक शीतल अंगुराल की कि कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।
जानकारी मुताबिक Sheetal Angural ने इस्तीफा वापिस लेने के लिए पंजाब विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है.शीतल ने पत्र में लिखा है कि अगर उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता तो हलके में दोबारा चुनाव होता और सरकार के खजाने पर भारी बोझ पड़ता. यही वजह है कि वह अपना इस्तीफा वापस ले रहे हैं।
सोशल मीडिया प्रोफाइल भी की चेंज
Sheetal Angural ने अपने सोशल मीडिया के प्रोफ़ाइल पर मोदी का परिवार लिखा था और भाजपा का समर्थन देना शुरू कर दिया था। लेकिन अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक की प्रोफाइल भी चेंज कर ली है और मोदी का परिवार हटा दिया है। जिससे एक बात तो साबित होती है कि शीतल अंगुराल ने भारतीय जनता पार्टी से किनारा कर लिया है। इससे पहले चुनावों के दौरान शीतल अंगुराल लोकसभा उम्मीदवार सुशील रिंकू के समर्थन में लगातार प्रचार करते हुए नज़र आए।